मोरान में दाव से दोस्त का नाक काटने वाला आरोपी दोस्त गिरफ्तार
मोरान में एक दोस्त ने दाव से प्रहार कर अपने ही दोस्त की नाक काट दी, पिड़ित के परिवार के इजहार के बाद आरोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्याईक हिरासत में डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया । जानकारी के अनुसार डिब्रूगढ़ जिले के मोरान थाना अंतर्गत खटखटी खेरबाड़ी लाईन निवासी मनीराम काहांर के पुत्र मुन्ना काहांर उर्फ हुन्टु 21 ने अपने दोस्त पुन्टु कर्मकार को किसी बात के कहासुनी के बाद दाव से प्रहार कर दिया, जिससे पुन्टु की नाक कट गई । पुन्टु के परिजनों के इजहार के आधार पर मोरान पुलिस ने धारा 326 केश नंबर 85/22 दर्ज कर मुन्ना काहांर को गिरफ्तार कर आज न्याईक हिरासत में डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया ।