ब्रिटेन में प्रधानमंत्री (Britain PM) बनने की दौड़ में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भले ही कुछ पीछे चल रहे हो, लेकिन वो भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्तों में बदलाव देखना चाहते हैं.ब्रिटेन के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सनक ने कहा कि वह ब्रिटेन और भारत के बीच संबंधों (India-UK Relationship) को बदलना चाहते हैं ताकि इसे दो-तरफा बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच बेहतर रिश्तों से यूके के छात्रों और कंपनियों की भारत में आसानी से पहुंच बनेगी.ब्रिटेन में पीएम पद की रेस (Britain PM Race) में शामिल ऋषि सुनक ने कहा कि हम जानते हैं कि यूके-भारत संबंध काफी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन वास्तव में हमें उस रिश्ते को अलग तरह से देखने की जरूरत है.
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भारत-ब्रिटेन रिश्तों को लेकर क्या बोले ऋषि सुनक?
उत्तरी लंदन में सोमवार शाम को कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया (CFIN) प्रवासी संगठन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ब्रिटेन के पूर्व मंत्री ने नमस्ते, सलाम, जैसे पारंपरिक अभिवादन के साथ बड़े पैमाने पर ब्रिटिश भारतीय सभा का अभिवादन किया. उन्होंने हिंदी में कहा कि आप सब मेरे परिवार हो. सीएफआईएन की सह-अध्यक्ष रीना रेंजर के द्विपक्षीय संबंधों के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि यूके-भारत संबंध महत्वपूर्ण हैं. हम अपने दोनों देशों के बीच सेतु का प्रतिनिधित्व करते हैं.
भारत के साथ रिश्तों में क्या चाहते हैं बदलाव?
ऋषि सुनक ने कहा कि हम सभी यूके के लिए भारत में चीजें बेचने और या फिर काम करने के अवसर के बारे में बहुत जागरूक हैं, लेकिन वास्तव में हमें उस रिश्ते को अलग तरह से देखने की जरूरत है. उन्होने कहा कि कई ऐसी चीजें हैं जो हम यहां ब्रिटेन में भारत से सीख सकते हैं. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारे छात्रों के लिए भी भारत की यात्रा करना और सीखना आसान हो. हमारी कंपनियों और भारतीय कंपनियों के लिए एक साथ काम करना भी आसान हो क्योंकि यह केवल एकतरफा संबंध नहीं है, यह दोतरफा संबंध है, और मैं उस रिश्ते में इस तरह का बदलाव लाना चाहता हूं.
चीन को लेकर ऋषि सुनक ने क्या कहा?
ऋषि सुनक ने चीन को लेकर भी अपना रूख दोहराया. उन्होंने कहा कि चीन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी हमारी आर्थिक और इस तरह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरे का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसका सामना इस देश ने लंबे समय से किया है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपके प्रधान मंत्री के रूप में मैं आपको, आपके परिवार और अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए जो कुछ भी करना होगा, वह करूंगा क्योंकि यह एक प्रधानमंत्री का पहला कर्तव्य है.
5 सितंबर को पीएम के नाम की घोषणा
ब्रिटेन (Britain) में पीएम बनने के लिए भारतवंशी ऋषि सुनक के सामने कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) में अपनी लीडरशिप तैयार करने की बड़ी चुनौती है. बता दें कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का नाम 5 सितंबर को घोषित होगा. भारतवंशी ऋषि सुनक के अलावा लिज ट्रस (Liz Truss) पीएम पद की दौड़ में शामिल हैं. अभी हाल में ऋषि सुनक ने कहा था कि इस छिपे रुस्तम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. वो हालात से कभी नहीं घबराएंगे. मैं हर वोट के लिए आखिर तक मेहनत करूंगा. उन्होंने कहा था कि वो अंत तक मुकाबला करेंगे.