गोलाघाट और कार्बी आंगलंग जिलों के सीमांत पर स्थित सिलोनीजान में आज सुबह एक भयावह सड़क दुर्घटना में 35 लोग घायल हो गए ।सिलोनीजान अंतर्गत जिलांगसू अंचल से चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को ले जा रही तेज रफ्तार वाली बस के चालक द्वारा नियंत्रण खोने पर एक पेड़ से टकरा गई। यह बस सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकराने के बाद पास के एक तालाब में जा गिरी। इस हादसे के सन्दर्भ में मिली जानकारी अनुसार बस में सवार कुल 45 मजदूर गोलाघाट जिले के शांतिपुर से कार्बी आंगलोंग स्थित परीमेश्वरी चाय बागान में काम करने जा रहे थे। हादसे में बस में सवार 35 मजदूर घायल होने के साथ कईयों को गंभीर चोटें आई है।इन मजदूरों में गम्भीर रूप से घायलों को जोरहाट स्थित जे.एम.सी.एच भेजा गया तो वहीं अन्य का इलाज वर्तमान में गोलाघाट जिले के शहीद कुशल कुंवर सिविल अस्पताल में चल रहा है।