असम गोर्खा सम्मेलन बंगाईगांव जिला (तदर्थ) समिति के सभापति श्याम प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में जिला समिति के पदाधिकारियों ने बंगाईगांव जिला उपायुक्त नवदीप पाठक से मुलाकात किया ।
गोर्खा जाति प्रमाण पत्र के साथ ही ओबीसी प्रमाण पत्र प्रदान के संदर्भ में आलोचना करने के साथ की बंगाईगांव जिला बसोबास कर रहे गोर्खा जनगोष्ठी के विभिन्न समस्याओं को असम गोर्खा सम्मेलन बंगाईगांव जिला (तदर्थ) समिति ने जिला उपायुक्त नवदीप पाठक को अवगत करवाया , वही जिला उपायुक्त नवदीप पाठक ने समस्याओं के समाधान के लिए उपयुक्त कदम उठाने की बात कहा ।