गेम को फिलहाल Google Play और App Store से हटा दिया गया है. यूं तो इस गेम को स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, लेकिन जिन लोगों के मोबाइल फोन पर यह गेम पहले से इंस्टॉल्ड हैं, वे इसे बिना किसी परेशानी के पहले की तरह खेल सकते हैं.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

VLC मीडिया प्लेयर हाल ही में बैन होने वाले ऐप्स का हिस्सा है. यह बेहद पॉपुलर मीडिया प्लेयर्स में से एक है. फिलहाल ऐप के डेस्कटॉप वर्जन को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, लेकिन खबर लिखने जाने तक इसका मोबाइल वर्जन Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध था. इसके अलावा, यदि आपने इसे पहले से इंस्टॉल किया हुआ है, तो यह बिना परेशानी के काम कर रहा है.

Bang Bang गेम को भी 2020 में PUBG Mobile के साथ बैन किया गया था, लेकिन उसके बावजूद यह गेम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी के बीच काफी पॉपुलर है. अगर यह गेम फोन में पहले से इंस्टॉल्ड है, तो इसे भारत में अभी भी खेल सकते हैं. बता दें कि यह Google Play या App Store पर मौजूद नहीं है.

AliExpress ऐप को नवंबर 2020 में बैन किया गया था. वर्तमान में ऐप Google Play स्टोर और Apple App Store पर मौजूद नहीं है, लेकिन APK के रूप में यह कई वेबसाइट और ऐप स्टोर्स पर मौजूद है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट को भी कई ब्राडबैंड और मोबाइल नेटवर्क पर एक्सेस किया जा सकता है.

VLC की तरह ही UCBrowser भी भारत में बैन है. इस ब्राउजर को 2020 में बैन किया गया था, लेकिन यह आप भी थर्ड-पार्टी वेबसाइट और ऐप स्टोर्स में उपलब्ध है. मोबाइल फोन पर पहले से मौजूद ब्राउजर बिना किसी परेशानी के काम कर रहा है.