गुजरात में जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगने के बावजूद पिछले 15 सालों में 845 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने गुजरात सरकार पर इस मामले को लेकर हमला बोला हैसौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात ड्राई स्टेट है फिर भी 15 साल में 845 से अधिक लोग जहरीली शराब पीकर मर गए। इतना बड़ा संगठित नेटवर्क किन राजनेताओं के संरक्षण में चल रहा है? शराबबंदी से राज्य सरकार को 15,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है, लेकिन शराब तो खुलेआम बिक रही है। तो ये पैसा किसकी जेब में जा रहा है?
सौरभ भारद्वाज ने गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि गुजरात जैसी नकली और जहरीली शराब का कारोबार दिल्ली में चले। उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति लाई है, ये लोग बहुत परेशान हैं। वे कानूनी दुकानों को हटाकर वही पुराना कारोबार शुरू करना चाहते हैं। साथ ही कहा कि दिल्ली में 468 शराब की दुकानें हैं, जो पहले से कम है
इस बीच गुजरात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। राज्य के बोटाद जिले में कथित तौर पर नकली देशी शराब पीने से अब 28 लोगों की मौत हो चुकी है।।