बाड़मेर। वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय जेठमल जैन की तृतीय पुण्यतिथि के उपलक्ष में सुमेर गौशाला में 02 एवं पथमेडा गौचिकित्सालय में 02 स्प्रे मशीन भेंट की गई। एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि पूर्व नाकोड़ा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वर्गीय जैन की पुण्यतिथि वर्तमान में चल रही लम्पी बीमारी के चलते स्प्रे मशीन को भेंट किया गया। इस अवसर पर सुमेर गौशाला अध्यक्ष किशनलाल वडेरा ने कहा कि स्वर्गीय जैन का गौशाला में अतुनीय योगदान रहा है व स्वंय इस गौशाला के अध्यक्ष पद पर रहे है उनका कार्यकाल गौशाला के विकास के लिए के साक्षी रहे हैे, आपके परिवार का सहयोग सदैव गौशाला को मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की ओर से जैन की याद में जो सेवा कार्य किए जा रहे है वो सराहनीय है। इसके बाद मानव धर्म ट्रस्ट के सहयोग से राजकीय अस्पताल में एक समय के भोजन की व्यवस्था की गई। इसी कड़ी में उनके आवास पर धार्मिक आयोजन करते हुए सामुहिक सामायिक का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने सामायिक करते हुए जैन के व्यक्तिव को याद किया। निर्मला जैन ने बताया कि सामायिक में 30 आराधको ने सामायिक में भाग लिया। जैन ने सामायिक के महत्व पर विविचन करते हुए सामायिक के माध्यम से जीवन में समता, समभाव का विकास हो व अपनी आत्मा का कल्याण करते हुए मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बताया, साथ ही सामायिक लेने व सामायिक पारने की विधि-विधान से सभी आराधको को सामायिक करवाई। सामायिक के कार्यक्रम के समापन पर संघ प्रभावना का लाभ एडवोकेट जेठमल जैन परिवार ने लिया। अंत में निर्मला जैन ने कहा कि सामायिक करने से दिवंगत आत्मा को मोक्षगति प्राप्त होती है। इस कार्यक्रम के दौरान गौतम डूंगरवाल, गणपत भंसाली, मनोज आचार्य, पायल जैन, एडवोकेट मुस्कान सरार्फ, एडवोकेट हिमांशु जैन, पवन मालू, कानमल मोदी, पुखराज माहेश्वरी, रितिका जिन्दल, जितेन्द्र जैन, कमल महाराज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।