जल संरक्षण की दिशा में सशक्त पहल
बालोतरा, 29 अक्टूबर। ग्रामीण विकास और जल संरक्षण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने आज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भांडियावास में करणीसर तालाब जीर्णाेद्धार कार्य का शिलान्यास किया। यह परियोजना एचआरआरएल रिफाइनरी पचपदरा के कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फंड के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है।
यह महत्वपूर्ण जल संरक्षण परियोजना जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, जिला बाड़मेर द्वारा क्रियान्वित की जाएगी। इस योजना के तहत ₹59.03 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। जिसका उपयोग तालाब की गहराई बढ़ाने, किनारों की सुदृढ़ तटबंदी, पौधारोपण, जल निकासी व्यवस्था तथा अन्य संरचनात्मक सुधार कार्यों में किया जाएगा।
शिलान्यास के अवसर पर विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच के अनुरूप उनका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में जल सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि करणीसर तालाब का यह जीर्णाेद्धार क्षेत्र की जल आवश्यकताओं को पूरा करने, भूजल स्तर बढ़ाने और पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने एचआरआरएल रिफाइनरी का भी इस महत्वपूर्ण सीएसआर पहल के लिए आभार व्यक्त किया। यह परियोजना पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधनों को स्थायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
 
  
  
  
   
  