शिक्षा विभाग की ओर से 69 वीं राज्य स्तरीय मलखम्ब प्रतियोगिता (17/19 वर्ष छात्र/छात्रा) खेलकूद जिला प्रतियोगिता का आयोजन तनिष्क एज्यूकेशनवेलफेयर सोसायटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, आकाशवाणी, कोटा के तत्वावधान में किया जा रहा है। 69वें राज्यस्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17 आयु वर्ष एवं 19 आयु वर्ष छात्राओं की टीम प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कोटा 17 वर्ष में प्रथम रहा। भरतपुर जिला द्वितीय रहा एवं तृतीय स्थान बीकानेर ने प्राप्त किया, 19 वर्ष आयु वर्ग में कोटा जिला प्रथम रहा व द्वितीय स्थान पर सीकर जिला रहा। तीसरे स्थान पर बीकानेर रहा। प्रतियोगिता आयोजक तनिष्क एज्यूकेशनवेलफेयर सोसायटी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, आकाशवाणी, कोटा संस्था प्रधान सोनिया राठौड़ ने बताया कि पद्मश्री उदय विश्वनाथ देशपांडे ने प्रतियागिता में मुम्बई से आकर खिलाड़ियों को आर्शिवाद प्रदान किया। संयुक्त निदेशक कोटा संभाग रूप सिंह, राधाकृष्ण छगनी, खेल प्रभारी निदेशक बीकानेर शिवराजजी चौधरी उप जिलाशिक्षा अधिकारी खेलकूद कोटा संभाग शैलेन्द्र ऋषि, गगन साबु उद्योगपति, दीनु बंजारा, बालमुकुद यादव प्रांत मंत्री, चित्तौड़ प्रांत सभी का आतिथ्य प्रतियोगिता में मिला। पद्मश्री उदयविश्वनाथ देशपांडेजी ने अपने सम्बोधन में इस खेल को भारतीय संस्कृति परम्परा को बढ़ाने में महत्ति भूमिका वाला खेल बताया। आज मलखंभ टूनार्मेंट के तीसरे दिन मुख्य अतिथि पदमश्री अवॉर्डी उदय पांडे रहे। इनके साथ भाजपा शहर जिला महामंत्री शैलन्द्र ऋषि एवं समाजसेवी और इंड्रस्टलिस्ट गगन साबुजी तथा मंडल अध्यक्ष दीनू बंजारा रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगें। उन्होंने विधार्थियों को पढ़ाई के साथ ही स्वदेशी खेलों पर भी फोकस करना चाहिए। खेलों के माध्यम से छात्र/छात्राओं छात्र/छात्राओं का का सर्वांगिण सर्वांगिण विकास विकास होता होता है। है। इससे उनमें अनुशासन आता है एवं नैतृत्व की क्षमता का विकास होता है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पॉल मलखंभ एवं रोप मलखंभ पर शानदार प्रदर्शन किया। सोनिया राठौड़ ने खेल प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाया और कहा कि शिक्षा के साथ खेल का बहुत महत्व है। स्कूलों में खेल गतिविधियों से छात्रों की चहुंमुखी प्रतिभा का विकास होता है। उन्होनें खुशी जताई कि पूरे प्रदेश के छात्र कोटा जिले में आए है। उन्होंने युवा प्रतिभाओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी को उत्साह और सत्यनिष्ठा के साथ खेलने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के साथ ही बड़ी संख्याँ में छात्र-छात्राएं, प्रतिभागी, खेल प्रेमी, आयोजन समिति के सदस्य सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।