आगामी शारदीय दुर्गोत्सव को लेकर रोहा,चापरमुख में विभिन्न दुर्गोत्सव समितियों द्वारा व्यापक प्रस्तुति चलायी जा रही है।

        रोहा क्षेत्र के अंतर्गत रोहा नगर में 4सहित चापरमुख, आमसोई,दिघलदरी,बारहपुजिया,फुलोगुडी,वामुनिजान,खरियतुली सहित विभिन्न प्रांतों मेंदुर्गोत्सव की व्यापक प्रस्तुति चलाये जाने के क्रम में मुर्तीकार माताराणी की मृन्मय प्रतिमा निर्माण में व्यस्त है साथ पुजा समितियों द्वारा माता का दरबार (पंडाल)निर्माण में व्यस्त होने के साथ ही रोहा के चापरमुख  मारवाड़ी पट्टी में प्रत्येक वर्ष की भांति ईस वर्ष भी चापरमुख मारवाड़ी पट्टी सार्वजनिक दुर्गा पुजा उदजापन समिति द्वारा दुर्गोत्सव की व्यापक प्रस्तुति और माता राणी का भव्य पंडाल निर्माण किया जा रहा है।

चापरमुख मारवाडी पट्टी सार्वजनिक दुर्गा पुजा उदजापन समिति के सचिव विकास अग्रवाला ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति ईस वर्ष भी माताराणी की स्वागत की व्यापक प्रस्तुति की जा रही है।

  साथ ही विकास अग्रवाला  ने बताया की चापरमुख मारवाड़ी पट्टी दुर्गा पुजा उदजापन समिति के तत्वावधान में आगामी 28सितंबर को महाषष्ठी कलश स्थापन के साथ 5दिवसीय दुर्गोत्सव का शुभारंभ होगा।

       29को महासप्तमी,30को महाअष्टमी और 1अक्टुबर को महानवमी विहित पुजा अर्चना करने के साथ ही 2अक्टुबर को महादशमी विहित पुजा अर्चना कर सांय को ढोल नगाडों गाजे बाजे के साथ माँ की प्रतिमा को नगर भ्रमण करा जल विसर्जन कर 5दिवसीय दुर्गोत्सव का समापन किया जायेगा ।

साथ ही  दुर्गोत्सव के उपलक्ष में 30सितंबर महा अष्टमी के अवसर पर डांडिया गरबा नाईट का आयोजन होने के साथ ही 1अक्टुबर महा नवमी के उपलक्ष में रात्री में अनुष्टित होने वाले भजन संध्या मे बंगाईगांव से आमंत्रित प्रसिद्ध भजन गायक नवीन अग्रवाल और सीमा दास भजनों की गंगा बहायेगी।चापरमुख मारवाड़ी पट्टी सार्वजनिक दुर्गा पुजा उदजापन समिति ने सभी भक्तों की उपस्थिति की कामना की है।

     दुसरी और  27वां वार्षिक रोहा पुरानीचारिआली दुर्गा पुजा उत्सव उदजापन समिति द्वारा कैलाश पर्वत की थीम पर माताराणी पंडाल निर्माण करने के साथ ही रोहा सार्वजनीन दुर्गा पुजा उदजापन समिति ईसबार 114वां दुर्गोत्सव की व्यापक प्रस्तुति कर रही है।रोहा रहदै बारोबारी युवक संघ दुर्गा पुजा उदजापन समिति द्वारा भी दुर्गोत्सव की व्यापक प्रस्तुति कर रही है।