दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर डाटकाली में बन रही सुरंग मंगलवार दोपहर आर-पार हो गई है। 340 मीटर लंबी इस सुरंग के आर-पार होने से अब काम में आसानी होगी। निर्माण में लगी मशीनें और मजदूर एक छोर से दूसरे छोर तक आवाजाही कर सकेंगे।सुरंग का काम पूरा होने में अभी एक साल समय और लग सकता है।

सुरंग को आर-पार करने से पहले एनएचएआई के उत्तराखंड हेड सीके सिन्हा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मौर्य समेत अन्य अधिकारियों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद शंख ध्वनि और भारत माता की जयकारों के सुरंग को आरपार किया गया। साइड इंजीनियर रोहित पंवार ने बताया कि थ्री लेन सुरंग की चौड़ाई 13 मीटर है और ऊंचाई सात मीटर है। पहले चरण में कर्व का हिस्सा आर-पार हो गया है। जिसकी ऊंचाई तीन मीटर है। टनल का काम पूरा होने में करीब एक साल लगेगा।

बताया कि एक्सप्रेस-वे काम तेज गति से चल रहा है। डाटकाली से गणेशपुर तक 12 किमी एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे बनना है। जो बरसाती नदी के ऊपर बन रहा है। इसमें कुल 500 पिलर बनाए जाने हैं, जिसमें 300 से ज्यादा पिलरों की बुनियाद खुद चुकी है, 125 पिलर बनकर खड़े हो चुके हैं। प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद दून-दिल्ली का सफर सुगम हो जाएगा।