आज विघ्नहर्ता श्रीगणेश चतुर्थी, समस्त राज्य भर की भांति वृहतर रोहा, चापरमुख में गणेश चतुर्थी श्रद्धा पूर्वक मनाने के साथ ही समस्त क्षेत्र गणपति बाबा के जयकारों से भक्तिमय हो गया।
आज गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में रोहा नतुनचारिआली स्थित हिंदुस्तानी शिव मंदिर में मंदिर संचालन समिति के तत्वावधान में अनुष्टित श्रीगणेश चतुर्थी के उपलक्ष में प्रात:से ही श्रद्धालुओं का समागम हुवा और भक्तों ने मंदिर स्थित गणेश प्रतिमा के समक्ष धूप द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धा पूर्वक पुजा अर्चना करने के साथ समस्त क्षेत्र गणपति बाबा की जयकारों से भक्तिमय बना दिया और मंदिर संचालन समिति ने श्रद्धालुओं के बिच बुंदिया के लड्डू सहित प्रसाद वितरण किया। मंदिर संचालन समिति ने बताया की रात्री में भजन कीर्तन का आयोजन होगा ।
दुसरी और चापरमुख स्टेशन रोड में फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में अनुष्टित दसवां वार्षिक श्रीगणेश चतुर्थी के उपलक्ष में गणेश की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही पुरोहित के वैदिक मंत्रोचारण के साथ पुजा अर्चना कि गयी और श्रद्धालुओं ने धुप द्वीप प्रज्वलित कर श्रद्धा पूर्वक विघ्नहर्ता की पुजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र को शिद्धि विनायक गणपति की जयकारों और पुरोहित के वैदिक मंत्रोचारण से भक्तिमय हो गया।