ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता से गुपकार गैंग सदमे में - चुग 

“क्या अब्दुल्ला और गांधी परिवार पाकिस्तान के राजदूत हैं?” : चुग

मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटने के बाद क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास की नई इबारत लिखी है  : चुग

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि छह साल बाद भी गुपकार गैंग को यह हज़म नहीं हो रहा कि जम्मू-कश्मीर अब आतंक नहीं, विकास से पहचाना जा रहा है।

तरुण चुग ने कहा कि अब्दुल्ला परिवार और राहुल गांधी जिस पाकिस्तान की दुहाई देकर भारत की सुरक्षा नीति पर सवाल उठा रहे हैं, वह भारत की सीमाओं की संवेदनशीलता को समझते ही नहीं। भारत की सुरक्षा किसी और देश की कृपा पर निर्भर नहीं है — भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और हालिया ऑपरेशन सिन्दूर से यह साबित कर दिया है कि हम आतंक के ठिकानों को खत्म करने और अपनी आत्मरक्षा करने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला की यह सोच कि आतंकवाद तभी खत्म होगा जब भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधरेंगे, सीधा पाकिस्तान को क्लीन चिट देने जैसा है। और राहुल गांधी जब ऑपरेशन सिन्दूर पर चुप्पी साधते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि चोट पाकिस्तान को लगी है लेकिन दर्द इंडी गठबंधन को हो रहा है।

तरुण चुग ने तीखा सवाल उठाया कि उमर अब्दुल्ला के पास जम्मू-कश्मीर की पूरी मंत्रिपरिषद और दर्जनों विभागों की जिम्मेदारी है, वही नेता हर बार उपराज्यपाल पर ठीकरा फोड़कर अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश क्यों करते हैं?

उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का एक भी चुनावी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ — न नीयत है, न नीति, सिर्फ़ खोखले नारे हैं। जनता की समस्याओं से मुँह मोड़कर अब्दुल्ला-कांग्रेस सरकार सिर्फ़ ‘राज्य का दर्जा’ और ‘पॉलिटिकल टूरिज़्म’ की राजनीति में लगी है।

चुग ने दो टूक कहा — अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार को तय करना होगा कि वे भारत के साथ खड़े हैं या भारत विरोधी सुर में बोलना ही उनकी राजनीति बन चुकी है।