रोहा श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में निर्जला एकादशी के अवसर पर दिन के 11बजे पुरोहित नगेंद्र दाहाल ने श्रद्धालुओं को निर्जला एकादशी व्रत कथा का श्रवण कराया। व्रत कथा में रोहा,बारहपुजीया मारवाड़ी समाज कि महिलाओं और रोहा शाखा अभामामस की सदस्याओं ने हिस्सा ले समस्त क्षेत्र को भगवान विष्णु की जयकार और भजन कीर्तन से भक्तिमय बना दिया।

साथ श्रद्धालुओं ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष में  जल सहित घडा,पंखी,आम सहित विभिन्न सामग्रियों का दान किया।

दुसरी और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रोहा शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष रोहा शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन प्रांगण में नन्हें मुन्नै बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न उषद्धी, फल फूल के 15 पौधे रोपण करने के साथ ही बच्चों के जागरुकता फैलाते हुवे कोडे कचरे में गिराई जाने वाली वस्तुओं को हम उपयोग में ले कैसे पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदुषण मुक्त कर सकते इसके बारे में बच्चों को विस्तृत तौर पर अवगत कराया।

    कार्यक्रम में रोहा शाखा अभामामस की अध्यक्षा नीतू शर्मा,सचिव सुनिता शर्मा,सह सचिव सुमन प्रजापत,कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाला,उपाध्यक्ष सरिता प्रजापत,सदस्या रीतु पोद्दार, राधा खेतान,माधुरी सेठीया,सविता शर्मा सहित स्कूल के बच्चें उपस्थित थे।