भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा बालोतरा में 25 मई को आयोजित होने वाली है जिसको लेकर पचपदरा विधायक अरुण चौधरी,भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी व यात्रा के जिला संयोजक खेताराम प्रजापत ने मंडल की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिए।

यात्रा के जिला संयोजक खेताराम प्रजापत ने बताया कि लघु उद्योग मंडल में आयोजित बैठक में बालोतरा, बालोतरा ग्रामीण व पचपदरा मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को 25 मई को होने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर निर्देशन दिए गए कि ये यात्रा भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से लिया गया जिसको लेकर सेना के शौर्य व पराक्रम के सम्मान में यह यात्रा निकाली जा रही है जिसमें सर्व समाज द्वारा इस यात्रा का नेतृत्व किया जाएगा।

पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि यह यात्रा सेना के सम्मान में आयोजित हो रही है जिसमें प्रत्येक राष्ट्र भक्त को भाग लेना चाहिए इस यात्रा का उद्देश्य केवल यही है कि हमारी भारतीय सेना ने जिस प्रकार आतंकियों के ठिकानो को नष्ट किया ये उन वीर सैनिको को देश वासियों का सलाम है जिनकी वजह से आज हम सुरक्षित है।

भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी ने कहा कि इस यात्रा को प्रत्येक आम नागरिक से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है राष्ट्रीयता की भावना से ओत प्रोत इस यात्रा की अगुवाई मातृ शक्ति व आम जनता व सामाजिक संगठन करेंगे इस यात्रा के माध्यम से हम अपनी सेना को संदेश देने जा रहे है आपके दम खम व पराक्रम से ही आज राष्ट्र का प्रत्येक व्यक्ति व हमारी सीमाएं सुरक्षित है।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, जिला महामंत्री मालाराम बावरी, जिला मंत्री शांतिलाल सुथार, शंकर भाटी,पचपदरा विधानसभा संयोजक गोविन्द सिंह कालूड़ी, नगर मंडल अध्यक्ष योगेश गहलोत, पचपदरा मंडल अध्यक्ष राकेश चौपड़ा,कांतिलाल हुंडिया सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।