पालतू कुत्ते के लिए पड़ोसियों में मारपीट
जनपद जौनपुर तहसील केराकत चंदवक थाना क्षेत्र के बरमलपुर गांव में,कुछ दिन पहले पालतू कुत्ते को लेकर दो पक्षों में,मारपीट हो गई थी। इसमें चार लोग घायल हुए। मामले में शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया। बरमलपुर गांव निवासी डॉ रणधीर का आरोप है कि उनके पड़ोसी जयबहादुर एवं शिवबहादुर एक पालतू कुत्ता रखे हैं। ये कुत्त्ता आए दिन आते-जाते घर के बच्चों को दौड़ाता है। 10 मई की सुबह कुत्ते को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें चारों लोग घायल हुए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बीरी-बारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ रणधीर और दूसरे पक्ष के जय बहादुर की स्थित को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल, जौनपुर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया। निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष में एक पक्ष के रणधीर व नितेश और दूसरे पक्ष के जयबहादुर और शिवबहादुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
 
  
  
 