आसोतरा,,,, गांव समेत क्षेत्र के विभिन्न इलाको में विद्युत सप्लाई के तहत विभिन्न स्थानों पर लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर सुरक्षा एवं उचित देखरेख के अभाव में हादसे का पर्याय बने हुए है,इसे डिस्कॉम की अनदेखी व लापरवाही ही कहा जा सकता है ।

 यहां डिस्कॉम के अधिकांश ट्रांसफॉर्मर पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं लेकिन डिस्कॉम द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव समेत क्षेत्र के कई जगह बदहाल विद्युत ट्रांसफॉर्मर जहां आमजन के लिए खतरा बने हुए है वही डिस्कॉम इससे बेखबर बना हुआ है।

 

दरअसल, आसोतरा में विद्युत सप्लाई के तहत आबादी वाले क्षेत्र किटनोद रोड, राजकीय बालिका विद्यालय के पीछे ,पुरोहितों का वास मे विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगे हुए है। हैरानी की बात यह है कि ये विद्युत ट्रांसफॉर्मर आमजन के लिए खतरा होने के बावजूद डिस्कॉम द्वारा इनकी सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। डिस्कॉम की विद्युत ट्रांसफॉर्मरी की सुरक्षा के प्रति यह लापरवाही व अनदेखी कभी भी आमजन के लिए भारी पड़ सकती है। गांव में अधिकांश विद्युत ट्रांसफॉर्मर बदहाल स्थिति में है। लेकिन डिस्कॉम इसको लेकर गंभीर नहीं है। गांव में विभिन्न स्थान पर लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मरी के चारों ओर तारबंदी व चारदीवारी की हुई नहीं है। ऐसे में ये विद्युत ट्रांसफॉर्मर हादसे को बुलावा दे रहे हैं। कई स्थानों पर विद्युत ट्रांसफॉर्मर जमीन से बेहद

कम ऊंचाई पर ही लगे हुए हैं। ऐसे में हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। चारदीवारी व तारबंदी के अभाव में खुले पड़े ये विद्युत ट्रांसफॉर्मर कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। इसी तरह शहर समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युत सप्लाई के तहत लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर चारों ओर से झाडियों से अटे हुए है। लेकिन इस ओर डिस्कॉम की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 

बच्चों एवं मवेशियों को अत्यधिक खतरा

 

जैसा कि गांव में अधिकांश विद्युत ट्रांसफॉर्मर आबादी क्षेत्र में स्थित है। ऐसे में इन विद्युत ट्रांसफॉर्मर के आस-पास जहां विनभर मवेशियों का जमघट लगा रहता है वहीं बच्चे भी इनके आस-पास खेलते रहते हैं। ऐसे में इन विद्युत ट्रांसफॉर्मरों के चारों ओर तारबंदी व चारदीवारी का अभाव होने के कारण बच्चों व मवेशियों के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है।