कृष्णा सेवा संस्थान के सभी सदस्य प्रतिदिन सेवा कार्यों में अपना सहयोग करते है इसी क्रम में संस्थान द्वारा नव सर्जित महिला थाना बालोतरा में फर्नीचर भेंट किया गया।
संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान सरंक्षक अशोक व्यास,अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा,कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव सहित सदस्यों की उपस्थिति में संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे द्वारा महिला थाने में फर्नीचर भेंट किया गया। भंडारी ने कहा कि महिला थाना उप निरीक्षक लूणाराम द्वारा संस्थान सदस्यों को महिला थाने में फर्नीचर की आवश्यकता हेतु सूचित करवाया गया था जिस पर संस्थान द्वारा महिला थाने में फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया है।
धर्मेंद्र दवे ने कहा कि संस्थान द्वारा अभी गर्मी में निशुल्क परिंडे वितरण, प्याऊ लगाना व पानी की खेलिया लगाने का कार्य किया जा रहा है इसके साथ आमजनता की सुविधा के लिए कुछ कार्य करने का अवसर मिलता है तो हम अपने सामर्थ्य से ऐसी व्यवस्था करने का प्रयास भी करते है महिला थाने फर्नीचर भेंट करने से आमजन को अवश्य सुविधा मिलेगी।
एस आई लूणा राम ने सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि संस्थान द्वारा जब महिला थाने में परिंडे लगाने का कार्यक्रम रखा गया था तब सदस्यों को फर्नीचर की जरूरत हेतु अवगत करवाया गया था जो कि प्राप्त हो चूका है। संस्थान अनेक सेवा के कार्यों में सक्रिय है जो कि सराहनीय है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष विमल मालवीय,कोषाध्यक्ष आनंद दवे, घनश्याम सिंह राजपुरोहित,सहित सदस्य उपस्थित रहे।