कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भारत पाकिस्तान बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए रक्तदान किया गया।
कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री ने बताया कि समिति अध्यक्ष गोपाल सेन,उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, उपाध्यक्ष गोपाराम माली सहित सदस्यों द्वारा रक्तदाताओं से राष्ट्र के नाम रक्तदान करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है जिससे समिति द्वारा 8 यूनिट रक्तदान करवाया गया है।
गोपाल सेन ने कहा कि हमारे द्वारा प्रतिदिन व निरंतर रक्तदान करवाया जा रहा है लेकिन देश के जवानो को रक्त की जरूरत पड़ जाए तो हम सभी सदस्य अपना खुद का रक्तदान करेंगे व आपात स्थिति में अपना सहयोग करेंगे।इस दौरान महेंद्र सिंह, महेंद्र प्रजापत, महेंद्र लखारा, भवानी सिंह, गणपत सिंह, ओमप्रकाश सहित सदस्यों ने अपना रक्तदान किया।
संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि अगर तनाव की स्थिति बनती है तो संस्थान का प्रत्येक सदस्य हर प्रकार से सेवा करने को लेकर प्रतिबद्ध है साथ ही हमारा प्रयास रहेगा कि आगामी दिनों में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करवाया जाए।