अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सन्मिलन की रोहा शाखा ने गत दिनों एक कार्यक्रम के तहत असम की कला संस्कृति दर्शाने के साथ ही जलपान बनाने के साथ ही बडों  का आशिर्वाद लिया और बिहु गीत नृत्य क्षेत्र मुखरीत कर दिया।

   गत 18अप्रैल को स्थापित अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रोहा शाखा स्थापना से ही विभिन्न कार्यक्रम करते आने के क्रम में गतदिनों अभामामस केंद्रीय समिति के निर्देश पर रोहा शाखा ने एक कार्यक्रम के तहत असम की कला संस्कृति को दर्शाते हुवे बिहु के उपलक्ष में बनाये जाने वाले तिल पीठा,नारेल लड्डू, दही चिउडा,घिला पीठा सहित विभिन्न जलपान जलपान बनाने के साथ ही बिहु की परम्परा के तहत अभामामस के सदस्याओं ने अपनी से बडी महिला को एक फुलाम गमछा उढाकर सराई में तामुल पान प्रदान पैर छो आशीर्वाद लेने के साथ ही मवेशीयों को स्नान कराने, तुलसी पौधे के समक्ष द्वीप प्रज्वलन करने के साथ ही सदस्याओं ने बिहु गीत नृत्य, हुंसरी परिवेशन कर समस्त क्षेत्र बिहु गीत नृत्य से मुखरीत कर दिया।

    कार्यक्रम रोहा शाखा अभामामस की अध्यक्षा नीतु शर्मा, सचिव सुनीता शर्मा, कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाल, उपाध्यक्ष सरिता प्रजापत, सदस्या रीतु पौद्दार, ज्योति अग्रवाला खेतान, माधुरी सेठीया,सविता शर्मा सहित सदस्याओं ने हिस्सा लिया।

    साथ ही अभामामस रोहा शाखा ने बताया की आगामी 12मई को बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रोहा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में दोपहर 3.30बजे से श्रीसुंदरकांड पाठ आयोजित होने के साथ ही मदर्स डे के उपलक्ष में 60से 60के उपर की उम्र की महिलाओं और हाल ही में घोषित मैट्रिक और हायरसेकेंडरी परिक्षा  परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त कर मारवाड़ी समाज का गौरव बढाने वाले कृति विद्यार्थीयों का एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन किया जायेगा।

        अभामामस ने 12मई के कार्यक्रम में सभी को उपस्थित रह कार्यक्रम को सफल बना उत्साह बर्द्धन करने का आग्रह किया है ।