सबसे ऊंची इमारत बनकर तैयार पुलिस लाइन जनपद जौनपुर में।
जनपद जौनपुर के पुलिस लाइन में, पुलिस के जवानों को ठहरने के लिए आवास की समस्या होती है। इसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से पुलिस लाइन परिसर में जिले की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण कराया गया। इस आठ मंजिला ट्रांजिट हास्टल में 150 जवानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। पुलिस लाइन में बने इस भवन में दो लिफ्ट व जिम के साथ ही सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध किए गए हैं। आकर्षक डिजाइन वाले इस मल्टी स्टोरी बिल्डिग में रहने वालों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। लगभग सौ फीट लंबे व डेढ़ सौ फीट चौड़े एरिया में बनने वाला यह भवन जिले की सबसे ऊंची भवनों में शुमार है। एक कमरे में 4 से 5 जवानों के रहने की व्यवस्था होगी। साथ ही भोजन मेस में मिलेगा।पुलिस लाइन में महज 268 आवास :-तकरीबन तीन हजार से अधिक पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस लाइन में 268 आवासों के साथ 17 बैरक बने हैं। इसके अलावा 28 थानों में आवास व बैरक की व्यवस्था की गई है, जो जरूरतों को पूरा नहीं करती। तमाम थाने ऐसे भी हैं, जहां पुलिस कर्मी जर्जर आवासों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में रह रहे हैं। पुलिस लाइन में जवानों के रहने के लिए ट्रांजिट हास्टल का निर्माण कराया गया है। यह जिले की सबसे ऊंची सरकारी व प्राइवेट बिल्डिंग है। इसमें एक साथ 150 जवानों को शिफ्ट कर दिया गया है। इसमें लिफ्ट, बेहतर पार्किंग, मेस की व्यवस्था की गई है। इससे कुछ हद तक जवानों के रहने की व्यवस्था ठीक हुई है। - अनुपम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन।