तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज 36 बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन।
जनपद जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जंघई में,समय से बिजली बिल जमा न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान तीन के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्जकर 36 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। अवर अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में अमाई, करौर समेत अन्य स्थानों पर चलाए गए अभियान में बिजली विभाग के महीनों से बिल जमा न करने वाले 36 बड़े उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। साथ ही कनेक्शन धारकों को चेतावनी दी गई कि बिजली बिल जमा होने के बाद ही कनेक्शन को जुड़वाएं। बिना बिल जमा किए चोरी से कनेक्शन जोड़ने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उपखंड अधिकारी आदित्य मार्कण्डेय ने बताया कि अभियान के दौरान 36 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। विद्युत टीम में चंदन मिश्र, प्रदीप कुमार ,अशोक कुमार, शनि, दुर्गाप्रसाद, आकाश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।