मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजनान्तर्गत बून्दी जिले को 13506 पशुपालक /जनआधार, 6500 गाय, 9800 भैस, 4697 बकरी, 1380 भेड़, 38 ऊंट / ऊंटनी, कुल 22415 का लक्ष्य रखा गया है। बून्दी जिले में बून्दी में 1713, हिण्डोली 2092, इन्द्रगढ़ 05, कापरेन 52, के0पाटन 2234, लाखेरी 85, नैनवां 1925, तालेड़ा 1051, कुल 9157 जिले की प्रथम श्रेणी/पशु चिकित्सालय में पदस्थापित वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र जारी किये जा चुके है। जिससे 6091 पशुपालको को लाभान्वित किया जा चुका है।

 जिन्होने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करवा चुके, नजदीकी प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय / पशु चिकित्सालय में सम्पर्क कर अपने पशुओं का बीमा करवाएं जिससे पशुपालको के पशुधन को लाभान्वित किया जा सके। यह बीमा राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में निःशुल्क किया जा रहा है