मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में पहला स्थान जनपद जौनपुर को मिला।
जनपद जौनपुर में,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक शाखा प्रबंधकों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया ने सात बैंक प्रबंधकों को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। सम्मानित होने वालों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तीन शाखा प्रबंधक शामिल हैं। ये हैं - सीहीपुर के अशोक कुमार, भदेठी के अमरेश विजयांत और जमालापुर के आलोक कुमार सिंह। भारतीय स्टेट बैंक से मल्हनी के विनय प्रताप सिंह पटेल और कृषि विकास के चंदन कुमार को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से राजीव यादव और शंकरगंज की बबीता गौड़ को भी सम्मान मिला। जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने में सभी बैंकों का योगदान सराहनीय है। उनके प्रयासों से ही जनपद को प्रथम स्थान मिला है। उन्होंने आगे भी अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करने और खराब प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।सीएम-युवा योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्यमी बनाना और रोजगार सृजक के रूप में स्थापित करना है। इस योजना में शासन युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए सहायता प्रदान करता है। कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, प्रबंधक गौरव कुमार और सहायक प्रबंधक उद्योग जय प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।