ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने शनिवार को महात्मा गांधी सराय भवन सिमलिया में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की। इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, मण्डल अध्यक्ष उछमा मीणा समेत क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग परिवेदना लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में पीडब्ल्यूडी, राजस्व, पंचायत राज, नहरी तंत्र विभाग समेत सड़क, शमसान, बिजली और खेतों के रास्ते देने संबंधी परिवाद प्राप्त हुए।
ऊर्जा मंत्री ने जनसमस्याओं को लेकर तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। वहीं काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए लताड़ भी लगाई। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनता की बात सुनना जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों का भी दायित्व है। अधिकारियों से हम सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। जनता के काम और उनकी समस्याओं के समाधान तत्परता से होने चाहिए।
जनसुनवाई में लोगों ने गांवों में कीचड़ होने, टीपर न होने, अतिक्रमण आदि से सम्बन्धित शिकायत की। साथ ही, कचरा संग्रहण और मृत मवेशी के लिए स्थान निर्धारित करने की भी मांग की। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को बुलाकर गांवों में कीचड़ की सफाई दो दिन में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि सफाई नहीं होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां वहां डाली गई रेवड़ी और रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर नालियां और सीसी सड़क या इंटरलॉकिंग लगाई जाए। उन्होंने तालाबों का सौंदर्यीकरण कर नाला निर्माण, घाट निर्माण के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की बात कही।
मंत्री नागर को ग्रामीणों ने नहरों और वितरिकाओं में गंदगी और टूट फूट की शिकायत की। जिस पर मंत्री नागर ने अधिकारियों को ड्रेनों की सफाई के निर्देश दिए। साथ ही, सिंचाई मंत्री को पत्र लिखने की बात भी कही। पट्टा नहीं मिलने की शिकायत पर मंत्री नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर वर्षों से लोग गांव में रह रहे हैं, उस भूमि को आबादी में कन्वर्ट करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजें। ताकि लोगों को पट्टा मिल सके। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि देने की मांग की गई। सिमलिया चिकित्सालय में एक्सरे मशीन लगाकर चालू करने के निर्देश दिए। वही करडिया से बृजपुरा रास्ता रिकॉर्ड में दर्ज करने की भी मांग की। विद्युत विभाग से दो एफआरटी देने के भी निर्देश दिए।