जेसीआई कोटा शक्ति द्वारा फिल्मी गानों की तर्ज पर फेलोशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जेसीआई कोटा शक्ति का फैलोशिप कार्यक्रम फनताक्षरी
सुरीले, छबीले ओर रंगीले टीम के साथ एक निजी रेस्टोरेंट में सुर और ताल के साथ किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलायें फिल्मी वेशभूषा में नज़र आई। सुरों का महासंगम, हाउज़ी, ग्रुप गेम सहित सभी महिलाओं ने पार्टी का बहुत आनंद उठाया। कार्यक्रम संयोजिका जेसी दिव्या गर्ग, जेसी प्रिंसी खंडेलवाल और जेसी ममता द्वारा सदस्यों कोपुराने गीतों ओर संगीत के साथ हाऊजी का आयोजन किया। अर्ली वर्ल्ड का प्राइस रीना बजाज को गया
विजेता टीम को उपहार देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राधिका अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, प्रियंका गुप्ता, निष्ठा ढल, सारिका गुप्ता, रुचिता जैन, रोली पांडे, शालिनी कुमावत, आकांशा कदावत, रीना बजाज व भारती अग्रवाल सभी सदस्य उपस्थित थी।