एसपी हरीशंकर बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम एवं अवैध हथियार तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाये रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन भौकाल" के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस वृताधिकारी सिवाना के सुपरवीजन में ईमरान खान उनि. प्रभारी थाना सिवाना के नेतृत्व में डीएसटी, डीसीआरबी व थाना सिवाना की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए संदिग्ध ब्रेजा कार का पीछा कर 307.840 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर चोरी की ब्रेजा कार व एक अवैध रिवॉल्वर को जब्त किया जाकर अवैध डोडा तस्कर आरोपी रमेश व किरताराम को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। कार्यवाही के दौरान पुलिस पर तस्कर द्वारा की गई फायरिंग के जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हुआ जिसका पुलिस निगरानी में ईलाज जारी है। पुलिस कार्यवाहीः- ज्ञात रहे कि दौराने नाकाबन्दी कानि. मोहनलाल 20 डीसीआरबी से सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्रेजा कार जीजे 01 आरएस 3998 में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है. जो जालोर जिले से होकर सिवाना की ओर आने वाली है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित कर तत्काल थाना सिवाना की पुलिस टीम को भी नाकाबंदी हेतु रवाना किया गया। इसी क्रम में श्री इमरान खां उनि. मय जाब्ता सरहद मवड़ी पहुंचे और नाकाबंदी शुरू की। संदिग्ध ब्रेजा कार मोकलसर की ओर से आती दिखी, जिसे रुकने का इशारा किया गया, परंतु चालक ने वाहन को तेज गति से भगा लिया। पुलिस ने सतर्कता और वीरता का परिचय देते हुए वाहन का पीछा शुरू किया। तस्कर वाहन को थान माता हिंगलाज की ओर ले गया, जहां पीछा करते समय वाहन में बैठे एक तस्कर ने पुलिस पार्टी पर रिवॉल्वर से फायर किया। धैर्य, संयम और साहस की प्रतिमूर्ति बनी पुलिस टीम ने जान की बाजी लगाकर मुकाबला किया। पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा में हवाई फायर किया, बाद में तस्कर द्वारा पुनः फायर करने पर तस्कर के पैर के नीचे के हिस्से को निशाना बनाकर गोली चलाई, जो उसके दाहिने हिप पर लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बावजूद उसने एक और फायर किया जो मिस हो गया। दोनों तस्कर भागने लगे जिन्हें पुलिस ने दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में घायल तस्कर ने अपना नाम रमेश कुमार पुत्र पन्नाराम जाति जाट निवासी जैसार थाना बिजराड़, बाड़मेर बताया तथा वाहन चला रहे आरोपी ने अपना नाम किरताराम पुत्र सताराम जाति जाट निवासी बायतू चिमनजी, थाना बायतु, जिला बालोतरा बताया। दोनों आरोपियों ने ब्रेजा गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त होना स्वीकार किया। वाहन की तलाशी लेने पर कुल 18 कट्टों में 307.840 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। फायरिंग में उपयोग की गई एक अवैध रिवॉल्वर मय कारतूस, खाली खोल व मिस फायर बुलेट सहित बरामद की गई। वाहन से चार अन्य वाहन नंबर प्लेट तथा कुल 4 मोबाइल फोन व कई सक्रिय सिम कार्ड भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह वाहन व रिवॉल्वर उन्हें बड़े तस्कर से प्राप्त हुए थे और डोडा पोस्त उसके कहने पर छोटी सादड़ी से लाया गया था। घायल आरोपी रमेश कुमार को तुरंत इलाज हेतु उप जिला अस्पताल सिवाना पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर किया