पीपल्दा विधायक पटेल ने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर पंचायत परिसीमन का जताया विरोध, एसडीएम को दिया ज्ञापन
इटावा
इटावा पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन परिसीमन को लेकर शुक्रवार को उम्मेदपुरा, केशोपुरा ओर छत्रपुरा के ग्रामीणों के साथ पीपल्दा विधायक चेतन पटेल एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता को ज्ञापन देकर पंचायत गठन परिसीमन में आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि परिसीमन प्रक्रिया नियम के तहत नहीं की जा रही । जिसके चलते ग्रामीणों को नजदीक पंचायतों में नहीं जोड़ कर इधर उधर जोड़ रहे हैं। जिसका ग्रामीणों के साथ काग्रेस कार्यकर्ता भी विरोध करेंगे। ग्राम उम्मेदपुरा की बम्बुलिया पंचायत से 2 किमी की दूरी है जिसको सम्मानपुरा में जोड़ा जा रहा है। इसी तरह केशोपुरा के रजोपा पंचायत नजदीक है लेकिन शोभागपुरा में जोड़ा जा रहा है। छत्रपुरा गांव तलाव पंचायत के बिल्कुल नजदीक है लेकिन 8किमी दूर भोपालगंज में जोड़ा जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने भी उपखंड अधिकारी को अपनी आपत्तियां दर्ज कराई। ग्रामीणों ने बताया कि अगर उन्हें दूरस्थ पंचायतों से नहीं हटाया तो मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी जारी रहेगी।