आगामी 29 अप्रैल को श्री परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर बूंदी में भव्य विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा को लेकर छत्रपुरा कस्बे में सर्व ब्राह्मण महासभा युवा शाखा समिति के जिला अध्यक्ष विकास सनाढ्य एवं चेतन पंचोली ने सभी युवा साथियों , समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए अपील की!! परशुराम ब्रिगेड के युवा अध्यक्ष बंटी पंचोली ने बताया कि छत्रपुरा से अच्छी संख्या में सब परशुराम जन्मोत्सव की वाहन रैली एवं शोभायात्रा में उपस्थित होंगे सबको पीले चावल और पोस्टर वितरित कर आमंत्रित किया गया है! इस दौरान देवकीनंदन शर्मा, ओमेक्स पंचोली, यश गौतम, मनीष तिवाड़ी, आशु गौतम, घनश्याम पंचोली, दिनेश, तरुण पंचोली आदि मोजूद रहे!!