बालोतरा 22 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि हीट वेव को देखते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करावें। 

उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में खंड बालोतरा, कल्याणपुर व पाटोदी के समस्त पीएचसी, सीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाये गये जिससे निरामय राजस्थान का सपना साकार होगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं का आईईसी प्रचार प्रसार हेतु आईईसी, पोस्टर उपलब्ध करवाई गई व समस्त सेन्टरों पर हीट वेव को देखते हुए ओआरएस कॉर्नर बनाए गए।