वक्फ संशोधन को लेकर जन जागरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
गरीब मुस्लिम भाइयो को न्याय दिलाने को लेकर किया गया संशोधन: विश्नोई
वक्फ सुधार जन जागरण अभियान को लेकर बालोतरा जिले में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई,बालोतरा जिलाध्यक्ष भरत मोदी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल,पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व मंत्री अशरफ अली,कार्यक्रम जिला संयोजक व जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा, कार्यक्रम जिला सह संयोजक गोविन्द सिंह कालूड़ी,आसुराम गुरलिया,बालोतरा अल्प संख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष यासीन पठान, बाड़मेर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अकबर खान सहित वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम जिला संयोजक अमराराम सुंदेशा ने बताया कि वक्फ का गठन मुस्लिमो के उत्थान के लिए किया गया था लेकिन आज वक्फ बोर्ड ही मुस्लिम भाइयो की जमीनों पर कब्जा कर रहा है साथ ही वक्फ में जो सुधार केंद्र सरकार द्वारा किए गए है वो वक्फ की कमियों को दूर करने के लिए किए गए है।
मुख्य वक्ता के रूप में नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने कहा कि वक्फ में जो संशोधन हुआ है वो एक लम्बी प्रक्रिया के तहत किया गया व सबसे लम्बी बहस इसी मुद्दे पर चली तब जाकर लोकसभा व राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि देश पर पहला हक़ गरीबो का हो वो चाहे किसी भी वर्ग का हो किसी भी धर्म का हो। वक्फ की कमियाँ जब दूर होगी तो गरीब मुस्लिमो को इसका सीधा फायदा पहुंचने वाला है। विपक्ष ने हमेशा मुस्लिमो को वोट बैंक की तरह उपयोग किया लेकिन आज तक मुस्लिम समाज की शिक्षा और विकास के लिए कुछ नहीं किया आज मोदी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिलता है जिसमें कोई भेदभाव नहीं किया जाता, वक्फ सुधार बिल को भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता गली गली,घर घर जाकर समजाएगा तभी सभी को पता चलेगा की वक्फ में सुधार की आवश्यकता आखिर क्यों पड़ी? वक्फ का निर्माण गरीब व वंचित मुस्लिम भाइयो के कल्याण के लिए हुआ है तो आज तक वक्फ बोर्ड की सम्पतियों व आय का उपयोग मुस्लिम समाज के विकास के लिए क्यों नहीं किया बल्कि वक्फ समिति के जिम्मेदार व्यक्तियों ने इन सम्पतियों का दुरूपयोग किया लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका हिसाब करने जा रहे है ताकि गरीब मुस्लिम का हक़ उसको मिल सके।
सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल व पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा मुस्लिम भाइयो को गुमराह किया पहले धारा 370,तीन तलाक़ जैसे बदलाव किए गए उसमें भी गलत भृमित कर मुस्लिम भाइयो को भड़काया और अब वक्फ बिल सुधार को लेकर भी विपक्ष के नेता जनता को भृमित कर रहे है लेकिन वक्फ सुधार की वास्तविकता प्रत्येक घर तक आसानी से पहुंचे इसी को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता प्रयास कर रहा है गरीब मुस्लिमो को न्याय मिले उनको उनका हक़ मिले इसी को लेकर संशोधन किया गया है फर्क है तो केवल इस सुधार को समझने की है क्यूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों का ध्यान रखते है।
जिलाध्यक्ष भरत मोदी ने कहा कि ये निर्णय भाजपा द्वारा विकसित भारत के निर्माण के लिए लिया गया साहसिक कदम है सभी को साथ लेकर चलना सभी को समानता का अधिकार देना वक्फ संशोधन व सुधार का मुख्य उद्देश्य है।
पूर्व मंत्री अशरफ अली, बालोतरा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष यासीन पठान बाड़मेर अध्यक्ष अकबर खान ने कहा कि भाजपा ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए समान रूप से लोक कल्याण कारी कार्य किया है आज वक्फ बिल में जो सुधार हुए उससे गरीब मुस्लिमो को सीधा फायदा पहुंचने वाला है इस सुधार से मुस्लिमो की शिक्षा का स्तर बढेगा मुस्लिमो के लिए कई कल्याण कारी योजनाओं का प्रारूप बनाया जाएगा मुस्लिमो को चाहिए वो इस वक्फ सुधार को समझें और भाजपा के साथ रहे उसका समर्थन करें विपक्ष केवल यही चाहता है मुस्लिम हमेशा वंचित व पिछड़ा ही रहे ताकि वो अपनी राजनीती रोटियां सेंकते रहे और मुस्लिम वोट बैंक की तरह उपयोग होता रहे।
गोविन्द सिंह कालूड़ी व आसुराम गुरलिया ने कहा कि बालोतरा जिले में सभी मंडल पर ऐसे जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करके जनता को वक्फ सुधार के बारे में विस्तार से समझाया जाएगा।
इस अवसर पर बालोतरा जिले के सभी जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।