शहरी वार्ड विकास समिति बालोतरा प्रवक्ता श्रीमान सिरेमल जी कुलरिया ( जांगिड़ ) परिवार ने अपनी पुत्री विवाह में आज नशामुक्त सभा का आयोजन जैन आदेश्वर भवन बालोतरा में किया l शादी समारोह अवसर पर सगे संबंधियों की सभा 100% व्यसन मुक्त (नशामुक्त ) आयोजित की गई l
कुलरिया जांगिड़ परिवार ने नई पहल करते हुए अन्य समाज को भी दिया नशामुक्त होने का संदेश l
समाज में शिक्षा की अलख जगाने और शिक्षा को बढ़ावा देने के भावना से नशे में व्यर्थ खर्चे होने वाले रुपयों का शिक्षा में सद्पयोग की भावना से 2,25000 दो लाख पच्चीस हजार की राशि विश्वकर्मा समिति जसोल को सपुर्द भेट की l सराहनीय कार्य में समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सतीश खिवसरा ,श्री राजेश जी भावाणी, श्री अशोक जी छाजेड़,श्री रतन जी चोपडा,श्री राजेश सोलंकी माली,श्री पारसमल गहलोत,श्री जोगाराम माली,श्री नरेंद्र जोशी ए.के.मोमिन नेमाराम जी माली सदस्यों की उपस्थिति और मौजूदगी रही l मैं समिति की और से व्यसन मुक्त सभा की नई पहल पर श्रीमान सिरेमल जी कुलरिया जांगिड़ परिवार का धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं l