जेसीआई कोटा स्टार द्वारा गुरुवार को जेसीआई इंडिया के काबिल प्रोजेक्ट के तहत हर्बो केम फैक्ट्री की डायरेक्टर मोनिका जैन द्वारा जरूरत मंद महिलाओं को साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जेसीआई इंडिया जोन 5 की जोन वाइस प्रेसिडेंट निशा जोशी ने कहा कि महिलाओं को नया हुनर सिखाकर रोजगार से जोड़ा जा सकता है। वहीं यह आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदम भी साबित होगा। पूर्व चेयरपर्सन सुनीता गोयल ने कहा कि यह प्रशिक्षण सिर्फ एक सत्र नहीं था, बल्कि एक नई शुरुआत थी। ऐसी जरूरत महिलाओं की जो अपने हाथों से कुछ बना सकें, खुद पर गर्व कर सकें, और शायद दूसरों को भी प्रेरणा दे सकें।
प्रोजेक्ट में श्वेता जैन, महिला सचिव अनुप्रिया बंसल, पूनम आर्या, प्रियंका गंगवाल, रुचि मित्तल, अदिति जैन, कृतिका अग्रवाल उपस्थित रहे।