श्री वल्लभाचार्य जयंती के अवसर पर 24 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे प्रभात फेरी निकाली जावेगी, अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्ग वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर से प्रभात फेरी प्रारंभ होगी।
श्री वल्लभाचार्य जयंती संयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि वल्लभाचार्य जयंती के अवसर पर 24 अप्रैल गुरुवारप्रातः 5:30 पुजारी पंडित मधुसूदन शर्मा श्री गोपाल लाल जी की प्रतिमाओं को पंचामृत से स्नान करवाकर , नए वस्त्र धारण करवाकर, श्रृंगार कर आरती उतारेंगे, सजी-धजी बग्गी मैं महाप्रभु जी के चित्र को विराजमान कर, पुष्पमाला धारण करवा कर, गाजे-बाजे के साथ महिलाएं एवं पुरुष भजन कीर्तन करते महाप्रभु जी के जयकारे लगाते हुए बालचंद पाड़ा स्थित अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्ग वल्लभ संप्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर से प्रभात फेरी को प्रातः 6:00 बजे रवाना किया जावेगा, प्रभात फेरी तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर पंडित पुरण चतुर्वेदी द्वारा आरती उतारी जाएगी।
श्री वल्लभाचार्य जयंती आयोजिका राधामूंदड़ा व समाजसेविका बिना विजय ने बताया की प्रभात फेरी सदर बाजार , कोटा रोड होती हुई रघुवीर भवन स्थित श्री सौभाग्य बिहारी मंदिर पर पहुंचेगी वहां पर पुजारी पंडित ऋषि शर्मा आरती उतारेंगे तथा सभी श्रद्धालु एवं भक्तजनों को शीतलपेय पिलाकर, प्रसाद वितरित कर भजन कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी का समापन किया जावेगा