पीने के पानी की सप्लाई का चक्र नियमित चलता रहे
बालोतरा, 13 अप्रैल। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के निर्देशन में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा लू एवं तापघात से बचाव हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने सामुजा, ढींढस और खरंटिया गांव का दौरा कर पानी की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पशुओं के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु सुझाव दिए। इस दौरान संज्ञान में आया कि प्रत्येक शनिवार को पानी की सप्लाई की जाती है लेकिन पिछले शनिवार पानी की सप्लाई नहीं होने से पशुओं को पीने के पानी की कमी महसूस हुई। उन्होंने भामाशाहों के सहयोग से पानी की खेलिया भरने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही ढीढस गांव में पंचायत भवन के बाहर बनी पुरानी पानी की टंकी कभी भी गिर सकती है इससे बड़ा हादसा हो सकता है इसको लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान को गिराने हेतु प्रार्थना की। जिस पर चौहान ने प्रशासक के माध्यम से प्रस्ताव बनाकर भेजना तथा पीडब्ल्यूडी के द्वारा सर्व करवाकर पानी की टंकियां को ध्वस्त करने की कार्रवाई हेतु नागरिकों को अस्वस्थ किया। साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की सप्लाई नियमित हो इस हेतु निर्देशित किया ताकि जो चक्र निर्धारित किया गया है उस दिन आवश्यक रूप से पानी आम नागरिकों को प्राप्त हो सके। जिले की सभी पंचायत समितियां की विकास अधिकारियों ने भी कैटिगरी सी के गांव का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।