आमजन को नियमित एवं निश्चित अंतराल में जलापूर्ति करें सुनिश्चित- जिला कलक्टर

बालोतरा, 13 अप्रैल। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जल विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति एवं पेयजल स्थिति का जायजा लेने बायतु पहुंचे।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने केहराराम, खरताराम मूंढ की ढाणी में हैंडपम्प कार्य, भगोणियों की ढाणी में नलकूप निर्माण कार्य, बायतु पनजी में पुराना हैडवर्क्स, बायतु चिमनजी दरमोंणी पोटलियों की ढाणी, अकदङा में जेजेएम पम्प हाऊस एवं वीटीसी वाल्व का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधीक्षण अभियंता मनोज भूवन द्वारा बायतु खंड के अभावग्रस्त गांव एवं ढाणियों का भ्रमण कर पेयजल व्यस्था का जायजा लिया।  

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति के संबंध में समय रहते सभी प्रबंधन किए जाए। ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों को शुद्ध एवं निर्धारित मात्रा में पेयजल की आपूर्ति हो, यह सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत जो परियोजनाएं पूर्ण हो गई हैं, उनके माध्यम से भी नागरिकों को पानी मिलना शुरू हो, यह भी सुरक्षित किया जाए। 

उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित हैंडपम्प चालू हालत में रहें, इसके लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। जिन हैंडपम्पों में सुधार की आवश्यकता है, उनके सुधार का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण हो गया है उनको हैंडओवर करने तथा योजना के माध्यम से ग्रामीणों को पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर भी आवश्यक हो वहां पर नए ट्यूबवेल एवं हैंडपम्प खनन की कार्रवाई भी जिला स्तर से सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति को और बेहतर करने की दिशा में कार्य करें। इसके साथ ही जिन गांवों में पेयजल की स्थिति ठीक नहीं है, टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति के कारण बंद नलकूप शीघ्र प्रारंभ हों, इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तुरंत कार्रवाई की जाए। 

इस दौरान उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा, अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार मीणा, सहायक अभियंता गिड़ा एवं कनिष्ठ अभियंता एवं फर्म प्रतिनिधि समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।