बालोतरा, 09 अप्रेल। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने बैठक के दौरान रास्ता खोलो अभियान, सीमाज्ञान, नेखमबंदी, हिटवेव, पेयजल एवं राजस्व कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*हिटवेव को लेकर रहे सतर्क, करें पुख्ता इंतजाम*
जिला कलक्टर श्री यादव ने बैठक सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि हिटवेव के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों का स्वयं स्तर पर निरीक्षण कर माकूल व्यवस्था को सुनिश्चित करें। हाईवेव को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक सुधार कार्य करवाए। उन्होंने कहा को मनरेगा श्रमिकों को कार्य स्थल पर पर्याप्त छाया, शीतल जल और ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराया जाए।
*नियमित एवं निश्चित अंतराल में जलापूर्ति की मॉनिटरिंग करें*
जिला कलक्टर ने उपखंड स्तर पर जल समस्या पर चर्चा कर सभी उपखंड अधिकारियों को नियमित एवं निश्चित अंतराल में जलापूर्ति करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभावग्रस्त गांवों में टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित करें। ग्रीष्म ऋतु में कही भी पानी को लेकर आमजन परेशान ना हो, इसके पर्याप्त मात्रा एवं निश्चित अंतराल में जलापूर्ति हो, सुनिश्चित करें।
*रास्ता खोलो अभियान, सीमाज्ञान एवं नेखमबंदी कार्यों से आमजन को दे राहत*
जिला कलक्टर श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करते हुए रास्ता खोलो अभियान, सीमाज्ञान एवं नेखमबंदी के कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता हो तो पुलिस जाब्ता का भी प्रयोग करें। इस अभियान को केवल खानापूर्ति ना कर धरातल पर कार्य करें।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, कार्यालय अधीक्षक पुरुषोत्तम पंवार, नायब तहसीलदार महेश दवे समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।