जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्‍द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया कि श्रीमती उमा शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक, बून्दी के निकटतम सुपरविजन व श्री अरुण कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त बून्दी के निर्देशन में थानाधिकारी थाना कोतवाली बून्दी श्री भंवर सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्‍व में कार्यवाही करते हुये सरकारी शिक्षक होने का तथ्‍य छुपाकर पुलिस, कारागृह एवं शिक्षा विभाग से बेईमानी पूर्वक छल करते हुए मिथ्या व असत्य सूचना देने, अपराधिक न्यास भंग कर छल के परियोजनार्थ प्रलेखों को कूट रचना करने के मामले में आरोपी शिक्षक देवलाल को थाना कोतवाली द्वारा गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।