बाड़मेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव एवं चतुर्थ चरण जांच शिविर का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरूपोणी मालियों का वास बांदरा में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से 87 कब बुलबुल ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ स्काउट बाड़मेर योगेंद्रसिंह ने कहा कि कब बुलबुल के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए ऐसे शिविर बहुत ही आवश्यक है और उनके जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलती है। शिविर संचालक मनोज कल्याण ने बताया की कार्यक्रम में प्रातः निरीक्षण से लेकर मोगली के खेल, जंगली डांस, घेरे के खेल, म्यूजिकल चेयर, गुब्बारा बचाओ, पानी बचाओ, पोस्टर प्रतियोगिता, कैंप क्राफ्ट, जलेबी रेस, चम्मच दौड़, निशान लगाओ आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही चतूर्थ चरण पाठ्यक्रम की परीक्षा ली गई। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित गीता माली द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया और अतिथियों का आभार जताया।