रोहा श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति ईस वर्ष भी श्रीराम भक्त वीर हनुमान जन्मोत्सव की व्यापक तैयारी कि जा रही है।
श्रीहनुमान जन्मोत्सव मेला समिति के तत्वावधान में आगामी 12अप्रैल से 15अप्रैल तक 4दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव मेला की व्यापक प्रस्तुति की जा रही है ।
4दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 11अप्रैल को अपराह्न 3बजे से रोहा पुरानीचारिआली स्थित छठ पुजा घाट से रंगारंग कलश (शुभायात्रा)निकाली जायेगी।
श्रीहनुमान जन्मोत्सव के प्रथम दिन चैत सूदी पूर्णिमा को छठ पुजा घाट से लाये गये जल सहित दुधवा,दही से पुरोहित के वैदिक मंत्रोचारण के साथ संतटमोचन वीर हनुमान का जलाभिषेक और पुजा अर्चना कर 4दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव का श्रीगणेश किया जायेगा।
सांय 6बजे आरती,प्रसाद वितरण और स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन होगा।
श्रीहनुमान जन्मोत्सव के द्वितीय दिन 13अप्रैल को सांय 5बजे चलंत झांकी प्रदर्शन 6बजे आरती,भजन कीर्तन का आयोजन होगा।
श्रीहनुमान जन्मोत्सव के तृतीय दिन 14अप्रैल को दोपहर 1बजे से अखंड रामायण का शुभारंभ होगा जो श्रीहनुमान जन्मोत्सव के चतुर्थ दिन 15 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ का समापन होगा और ठाकुरबाडी प्रांगण में सिगरी प्रसाद का आयोजन किया जायेगा।
रात्री में श्री बालाजी महाराज को भजन कीर्तन के साथ गजरा अर्पण कर 4दिवसीय श्रीहनुमान जन्मोत्सव का समापन किया जायेगा ।
साथ ही श्रीहनुमान जन्मोत्सव के द्वितीय दिन13अप्रैैल को अपराह्न 3बजे से महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का विशेष कार्यक्रम किया जायेगा।
श्रीहनुमान जन्मोत्सव मेला समिति ने सभी श्रद्धालुओं की उपस्थित की कामना की है।