बालोतरा, 01 अप्रेल। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने पंचायत समिति कल्याणपुर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की ग्राम पंचायत वार तथा योजनावार समीक्षा की।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने पंचायत समिति सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की विस्तृत एवं गहन समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत द्वितीय किश्त आगामी 10 दिवस में शत प्रतिशत जारी करवाने के निर्देश प्रदान किये। चौहान ने कहा कि गरीब परिवार को जब उसका घर मिलता है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। अतः भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का हमें विशेष ध्यान रखते हुए समय पर निष्पादन करवाना है। इसके पश्चात स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नए वित्तीय वर्ष में स्वच्छता हेतु टेंडर जारी करके ग्राम पंचायत की नियमित सफाई जो दृश्यमान हो सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। इसमें तकनीकी अधिकारियों को टेंडर में पूर्ण सावधानी रखते हुए धरातलीय परिसंपत्तियों का वास्तविक आकलन करने के सख्त निर्देश प्रदान किये। राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा राज्य वित्त आयोग षष्ठम तथा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत किए गए सभी कार्यों को इसी अप्रैल माह में आवश्यक रूप से पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। ताकि ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा दी जाने वाली ग्रांट समय पर प्राप्त हो सके।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे या किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रहे विधवा एवं दिव्यांग व्यक्तियों के वार्षिक सत्यापन को 31 मार्च तक ही पूर्ण करना था लेकिन वह अभी तक पूर्ण नहीं होने पर अत्यधिक गंभीरता से लिया तथा इसी सप्ताह में बकाया पेंशनरो का सत्यापन पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किये। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वास्तविक रूप से निजी परिसंपत्तियों के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन से फोटो लेकर नक्शे तैयार किए गए तथा मैप 1 और मेप 2 ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम से अनुमोदन करवा कर प्रॉपर्टी कार्ड वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें जिन लाभार्थियों के पास पट्टे नहीं है, उन सभी ग्रामीणों को स्वामित्व योजना का लाभ देने के लिए पट्टे एवं प्रॉपर्टी कार्ड वितरण करने के निर्देश प्रदान किये। ताकि भूमि संबंधी अधिकार मिलने पर आम नागरिक में स्वाभिमान विकसित हो सके तथा वह आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सके। महात्मा गांधी नरेगा योजना में आने वाले 3 महीने बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे इसलिए प्रत्येक गांव में आवश्यकता अनुसार कार्य स्वीकृत करवाकर मांग के अनुसार श्रमिकों के नियोजन का मार्गदर्शन प्रदान किया साथ ही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत सभी कार्यों की डीपीआर बनाकर स्वीकृत करवाने के निर्देश प्रदान किये तथा कोई भी क्षेत्र इसमें वंचित नहीं रहे पानी को किस तरह से संजो कर रखा जा सकता है, इस हेतु गाइडलाइन के अनुसार कार्यों को पर्याप्त मात्रा में स्वीकृत करवानेे के निर्देश दिये गये। 

इस अवसर पर विकास अधिकारी महेश सिंह, सहायक अभियंता विवेकानंद विद्यार्थी, सहायक लेखाधिकारी रमेश कुमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी देवी सिंह सोढ़ा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक ग्राम विकास अधिकारी कनिष्ठ सहायक ग्राम रोजगार सहायक एवं समस्त पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर की कर्मचारी उपस्थित रहे।