राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी समेत राजस्थान में संचालित सभी आयुर्वेद औषधालय & चिकित्सालय 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 8बजे से 2 बजे तक संचालित होंगे। रविवार & अन्य राजकीय अवकाश के दिन चिकित्सालय प्रातः 8बजे से 10 बजे तक संचालित होंगे। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में नवाचार के तहत जिला प्रशासन & आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान के तहत खेल संकुल में प्रतिदिन चिकित्सकीय निर्देशन में लगने वाले योगाभ्यास शिविर का समय भी 1 अप्रैल से प्रातः 6बजे से 8 बजे तक रहेगा।