बाड़मेर,30 मार्च l राजस्थान दिवस साप्ताहिक उत्सव के तहत रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए समां बांध दिया l
सांस्कृतिक संध्या के दौरान समाजसेवी स्वरूप सिंह खारा, दिलीप पालीवाल, रमेश सिंह इंदा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, आयुक्त श्रवण सिंह राजावत,उपखंड आधिकारी वीरमाराम, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव , प्रदीप शर्मा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि गण ,विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l इस दौरान लोक कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी l उन्होंने सांस्कृतिक संध्या में लोक गायकी के जलवे बिखरते हुए दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया l कार्यकम का संचालन ओम जोशी ने किया l