बालोतरा, 28 मार्च। पचपदरा पुलिस उप अधीक्षक अशोक जोशी एवं जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया की संयुक्त टीम द्वारा गांव पटाऊं में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 150 मीटर अंदर खेत में बने मकान के पास से अवैध पेट्रोलियम के भंडारण एवं क्रय विक्रय की अवैध गतिविधियों के संबंध कार्यवाही की गई।
जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि मौके से दो बड़े टैंकर 24- 24 हजार लीटर एवं दो छोटे पिकअप टैंकर 25-25 सौ लीटर, दो जनरेटर मय प्लास्टिक पाइप व 03 प्लास्टिक ड्रम जब्त किए गए। इस दौरान अनुमानित 53 हजार लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया गया। मौके से डिटेन किए गए 03 व्यक्तियों से कुल 47 हजार रुपए जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि संबंधित संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना पचपदरा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जब्तशुदा पेट्रोलियम पदार्थ एवं अन्य सामग्री के त्वरित निस्तारण व राजसात करने के लिए न्यायालय जिला कलक्टर बालोतरा में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है।