बाड़मेर. अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने सेड़वा तहसील के केकड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान जन सुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत को ग्रामीणों ने पानी, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबधित अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई 21 परिवेदनाआंे मंे 18 का मौके पर निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदावत ने ग्रामीणांे की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने खाद्य सुरक्षा के पात्र एवं अपात्र परिवारों के नाम जुड़वाने एवं हटवाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही उचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणांे को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ गंभीरता पूर्वक समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर सेड़़वा उपखंड अधिकारी बद्रीप्रसाद विश्नोई, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी तथा अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।