बालोतरा से आज वसूले 4 लाख 86 हजार 210 रुपए

बालोतरा, 26 मार्च। बुधवार को परियोजना खण्ड बालोतरा के अधिकारियों की अवैध रूप से पाइपलाइनों से पानी चोरी करने वालो के विरूद्ध अभियान के तहत गिड़ा क्षेत्र के सिमरखियां गांव मे सिमरखियों फॉटे पर कार्यवाही करते हुए 3 अवैध जल संबंध चिन्हित कर हटाए गए।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि अवैध जल संबंध कर्ता अचल सिंह पुत्र चौहान सिंह राजपूत, नखत सिंह पुत्र मेघ सिंह एवं गोरधन सिंह पुत्र विजयसिंह के विरूद्ध गिड़ा थाने में राष्ट्रीय संपति को नुकसान पहुंचाने, पानी के बहाव को अवरूद्ध करवाने, पानी चोरी करने, पीने के पानी से आमजन को वंचित रखने आदि कृत्यो के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। उपरोक्त कार्यवाही राकेश शर्मा, मोहन राम सहायक अभियंता एवं बाबूलाल जाणी खण्डीय लिपिक तथा अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि 13 मार्च को गांधीपुरा टंकी के पास अखतर खान की फैक्ट्री में पकड़े गये अवैध जल संबंधो के विरुद्ध 4 लाख 86 हजार 210 रुपए जुर्माना एवं पेनल्टी का नोटिस छत्राराम अधिशाषी अभियंता द्वारा जारी किया गया था। उपरोक्त राशि आज अखतर खान द्वारा विभाग में जमा करवा दी गई है।

उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिस किसी के द्वारा अवैध रूप से किसी भी तरह से पानी की चोरी एवं बेचान किया जा रहा है। जुर्माना राशि के साथ साथ उनके विरूद्ध मुकदमे की कार्यवाही निश्चित रूप से होगी। यदि किसी द्वारा पानी चोरी करने वाले, पानी चोरी बंद करें एवं बालोतरा शहर में फर्जी कनेक्शन स्थापित कर घरो मे पानी लेने वाले व्यक्तियों से निवेदन है कि 7 दिवस के अंदर पेनल्टी राशि जमा कराकर जल कनेक्शन को नियमित करवा लेवे अन्यथा बालोतरा शहर में भी बड़े स्तर पर ऐसे लोगो के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही शुरू की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि 24 मार्च को जीरो फाटक के पास राजेन्द्र चौधरी पुत्र भुराराम चौधरी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 लाख 66 हजार 430 रुपए जुर्माना पेनल्टी राशि के नोटिस के साथ बालोतरा थाने मे मुकदमा दर्ज करवाया गया है।