बालोतरा, 26 मार्च। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने बुधवार को नाहटा चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने चिकित्सालय में कोटेज वार्ड, दंत चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में साफ सफाई एवं दंत चिकित्सक को आवश्यक उपकरण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल के ऊपरी तल में स्थित कोटेज वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय के पार्किंग स्थल में स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स को नगर परिषद से समन्वय स्थापित कर शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निमार्णाधीन दवा वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

*औचक निरीक्षण में ये रहे उपस्थित:-*

निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. एल. खत्री, नर्सिंग अधीक्षक मूलाराम, नर्सिंग ऑफिसर मदनेश पवार ,पदमाराम व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।