बालोतरा, 22 मार्च। विभागीय राजस्व लक्ष्य की पूर्ति हेतु जिला परिवहन कार्यालय बालोतरा द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही के क्रम में 21 व 22 मार्च को प्रवर्तन दलों द्वारा रिफाइनरी एरिया व अन्य स्थानों पर सघन अभियान प्रवर्तन हेतु चलाया गया। 

परिवहन मुख्यालय से आए प्रभारी डिप्टी कमिश्नर परिवहन राकेश मीणा तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जोधपुर के साथ टीम बालोतरा डीटीओ भगवान गहलोत के साथ प्रवर्तन दलों ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक सौ बीस चालान बनाए। जिनमे नियम विरुद्ध संचालित वाहनों जैसे बस ट्रक मशीनरी कार कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट आदि पर कार्यवाही की गई। इस अभियान से लगभग तीस लाख रुपए का राजस्व विभाग को प्राप्त होगा। 

प्रभारी मीणा ने बताया कि टैक्स डिफॉल्टर व नियम विरुद्ध संचालित वाहनो पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। सभी डिफॉल्टर वाहन मालिक अविलंब बकाया कर जमा करवायें अन्यथा वाहन सीजर की कार्यवाही की जाएगी। 

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बैरवा ने अभियान लगातार चलाकर विभाग को दिए गए राजस्व लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। मार्च माह के दौरान परिवहन शासन सचिव एवं कमिश्नर महोदया तथा जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।