नववर्ष कार्यालय एवं वस्तु भंडार का मातृ शक्ति द्वारा शुभारंभ
बून्दी। शनिवार को रजत गृह कॉलोनी स्थित नववर्ष कार्यालय एवं वस्तु भंडार का शुभारंभ महिला प्रभारी आशा मीणा व इंदिरा शर्मा के नेतृत्व में मातृ शक्ति द्वारा किया गया।
नववर्ष आयोजित समिति के प्रवक्ता सुनील कुमार जैथलिया ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि नववर्ष से सम्बन्धित सामग्री उक्त कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर डॉ. बृजबाला गुप्ता, नूपुर मालव, अरुणा चतुर्वेदी, कुसुम शर्मा, सीमा सोलंकी, रविना कुमावत, मृदुला विजय, सीमा विजय, शारदा नामा, मधु मेहरा, अंचला शर्मा के साथ हिन्दू नववर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश गहलोत मंत्री मुरली मनोहर माथुर सह मंत्री मनीष शर्मा सहित अन्य सदस्य और आमजन मौजूद रहे।
बून्दी। शनिवार को रजत गृह कॉलोनी स्थित नववर्ष कार्यालय एवं वस्तु भंडार का शुभारंभ महिला प्रभारी आशा मीणा व इंदिरा शर्मा के नेतृत्व में मातृ शक्ति द्वारा किया गया।
नववर्ष आयोजित समिति के प्रवक्ता सुनील कुमार जैथलिया ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि नववर्ष से सम्बन्धित सामग्री उक्त कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर डॉ. बृजबाला गुप्ता, नूपुर मालव, अरुणा चतुर्वेदी, कुसुम शर्मा, सीमा सोलंकी, रविना कुमावत, मृदुला विजय, सीमा विजय, शारदा नामा, मधु मेहरा, अंचला शर्मा के साथ हिन्दू नववर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश गहलोत मंत्री मुरली मनोहर माथुर सह मंत्री मनीष शर्मा सहित अन्य सदस्य और आमजन मौजूद रहे।