जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेंद्र कुमार मीणा आई.पी.एस ने बताया की जिले मे बालश्रम बंधुआ मजदुरी एवं मानव दुर्व्यापार पर रोक लगाने के लिए जिले मे बाल कल्याण समिति , किशोर न्याय बोर्ड, श्रम कल्याण विभाग, चाइल्ड लाइन ,महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल सरंक्षण समिति, ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण सस्थांन, जिला समन्वयक एक्शन एड एवं यूनिसेफ व अन्य इससे संबधित विभाग तथा सभी थानो के बाल कल्याण पुलिस अधीकारी जिला बून्दी की ओर से संयुक्त अभियान चलाकर बाल अपराधों की रोकथाम, बच्चों के पुनर्वास एवं कल्याणकारी योजनाएं, शिक्षा और परामर्श सेवाएं, बाल श्रम और शोषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देशो की पालना मे व नाबालिग अपह्रत बच्चो शीघ्र दस्तयाबी, बाल विवाह की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बून्दी के सुपरविजन मे कार्यालय सभागार भवन मे मिटिंग का आयोजन किया गया ।
PAN INDIA RESCUE AND REHABILITATION CAMPAIGN 2.0 अभियान के तहत जिले मे बालश्रम, बंधुआ मजदुरी एवं मानव दुर्व्यापार उन्मुलन के लिए बैठक का किया आयोजन
